मेक्सिको। मेक्सिको से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बस आग का गोला बन गई. इस हादसे में जहां 41 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी देते हुए ताबास्को के कोमलकाल्को के मेयर ओविडियो पेराल्टा ने कहा बताया कि ये बस 48 लोगों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान हाईवे पर ट्रक से भिड़ गई. टक्कर के बाद बस में आग लग गई. इस दुर्घटना में दो चालकों सहित 41 लोगों की मौत हो गई. बस जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. तस्वीरों से पता चलता है कि टक्कर के बाद आग की लपटों में घिरने के बाद बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, केवल धातु के फ्रेम के अवशेष बचे थे. अभी तक केवल 18 शवों की पुष्टि की गई है, वहीं अभी बहुत सारे शव गायब हैं. बस ऑपरेटर टूर्स एकोस्टा ने फेसबुक पर एक पोस्ट में इस हादसे में मारे गए लोगों को लेकर संवेदना व्यक्त की है. बस ऑपरेटर ने कहा कि जो कुछ हुआ, उसके लिए बेहद खेद है।
कोई नहीं जुटा पाया लोगों को बचाने की हिम्मत
मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों ने बताया है कि आग ने कुछ ही पलों में पूरी बस को अपनी जद में ले लिया. बस पिघलती चली गई और लोगों की चीखें एक-एक करके शांत होती चली गईं. कोई उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।