महासेतु पर बड़ा हादसा: बिहार में निर्माणाधीन पुल का संपर्क पथ दो पिलरों के बीच धराशाई

17

समस्तीपुर। बिहार में फिर से पुल हादसा हुआ है। बख्तियारपुर- ताजपुर सिक्स लेन के निर्माणाधीन गंगा महासेतु के संपर्क पथ पर जिले के पटोरी के नंदनी लगुनियां रेलवे स्टेशन के उत्तर में दो पिलरों के बीच लगाया गया स्पेन करीब 50 फीट में रविवार रात धराशायी हो गया। इसके बाद पुल निर्माण में जुटी नवयुगा इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। रात के अंधेरे में लाइट जलाकर कंपनी के अधिकारी व कर्मी जेसीबी की मदद से धराशायी स्पैन के मलवे को मिट्टी के अंदर दबाकर साक्ष्य को मिटाने में लगे गये। हालांकि की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई और कुछ लोगों ने मालवा दबाए जाने का वीडियो भी बना लिया। इस मामले में कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजर जोसेफ ने बताया उक्त स्लैब में गड़बड़ी आ गयी थी, जिससे उसे गिराया गया है। स्लैब अपने से नहीं गिरा है।

 

कुछ महापूर्व पिलरो के बीच चढ़ाया गया था स्पेन 
शाहपुर पटोरी एवं मोहिउद्दीननगर के बीच नंदिनी लगुनियां रेलवे स्टेशन के समीप रेल लाइन के ऊपर इस महासेतु के संपर्क पथ का निर्माण हो रहा है। कुछ माह पूर्व इनके पिलरों पर स्पैन चढ़ाएं गए थे। रविवार रात रेल लाइन के उत्तरी हिस्से में दो पिलरों पर अवस्थित यह स्पैन गिरकर धराशायी हो गया। इससे पुल की गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिह्न लग गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.