बीजापुर में बड़ी कार्रवाई, 13 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

18

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक लाख के इनामी समेत 13 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना उसूर क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर हुए आईईडी विस्फोट में शामिल सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई। इस कार्रवाई में थाना उसूर, कोबरा 201, 205, 206, 210 और सीआरपीएफ 196 बटालियन की संयुक्त टीम शामिल रही। गिरफ्तार नक्सलियों में बामन माड़वी, सोढ़ी हिड़मा, बारसे अंदा, बारसे हड़मा, देवेन्द्र रवा, इरपा अर्जुन और सुक्का ओयाम शामिल हैं। इसके अलावा, थाना बासागुड़ा और कोबरा 210 की संयुक्त कार्रवाई में छह और नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। ये नक्सली पुतकेल और मारूड़बाका के ग्रामीणों की हत्या में शामिल थे। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में कोसा ऊर्फ जागेश कुंजाम, कोसा माड़वी ऊर्फ बोल्ली, बंडी माड़वी ऊर्फ राजेश, देवा मुचाकी, माड़वी जोगा और देवा मुचाकी शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.