जम्मू-कश्मीर में बड़ी साजिश नाकाम: श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर बैग में मिली IED, सेना ने कब्जे में लिया

19
श्रीनगर। श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीसीपी पलहालन में एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। जांच के बाद पता चला कि बैग में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस प्लांट कर रखी थी। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीसीपी पलहालन में सोमवार को एक संदिग्ध बैग मिला। सूचना पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने बैग की जांच की तो उसमें आईईडी मिला। सुरक्षाबलों ने आईईडी को कब्जे में ले लिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की नापाक हरकत को नाकाम कर दिया।
कहासुनी पर पुलिस जवान ने साथी को गोली से उड़ाया, खुद को भी मारी, दोनों की मौत
इससे पहले, उधमपुर में आपस में कहासुनी के बाद एक पुलिस जवान ने अपनी एके 47 से साथी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। कश्मीर के सोपोर से तीन पुलिस जवान रियासी के तलवाड़ा ट्रेनिंग सेंटर के लिए सरकारी वाहन से निकले। रैंबल क्षेत्र में स्थित काली माता मंदिर के पास वाहन में ही किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। सूचना मिलते ही रैंबल पुलिस थाने के प्रभारी निशाद संबूरिया टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी उधमपुर पहुंचाए। मृत पुलिस कर्मियों की पहचान वाहन चालक कांस्टेबल मनजीत सिंह और हेड कांस्टेबल मोहम्मद शुजा मलिक के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को पुलिस के हवाले कर दिया है। एसएसपी उधमपुर अमोद नागपुरे ने बताया कि अभी तक की जांच में यही पता चला है कि वाहन में सवार दो पुलिस कर्मियों में घटना से पहले कहासुनी हुई। वाहन में सवार तीसरा पुलिस कर्मी सुरक्षित है। उससे भी पूछताछ चल रही है। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की है। आगे इस मामले में जांच जारी है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.