तुर्किये की राजधानी अंकारा में बड़ा आतंकी हमला, कई लोगों की मौत, तुर्किये के मंत्री ने की पुष्टि
तुर्किये के आंतरिक मंत्री ने एक्स पर किया पोस्ट
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्किये के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने एक्स पर पोस्ट करके इस आतंकी हमले की पुष्टि की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि अंकारा के बाहरी इलाके में बनी तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज पर एक आतंकवादी हमला हुआ है. इसी परिसर में तुर्किये एयरोस्पेस के साथ रक्षा कंपनी TUSAS का भी कारखाना है. इस हमले में अब तक 10 लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं. उन्होंने इस हमले के बारे में और जानकारी नहीं दी है.
तुर्किये के व्यापार मंत्री ने हमले की निंदा की
वहीं तुर्किये के व्यापार मंत्री प्रो. डॉ. उमर बोलाट ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, मैं तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज इं. (TUSAS) की कहरामनकाज़ान सुविधाओं को निशाना बनाकर किए गए जघन्य आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं। उन्होंने आगे लिखा कि, मुझे यह जानकर दुख हुआ कि आतंकवादी हमले में हमारे कई लोग शहीद और घायल हुए हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे हमारे शहीदों पर दया करें और हमारे घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। हमारे प्यारे देश के प्रति मेरी संवेदनाएँ।