मालदीव की संसद बनी ‘सर्कस’, मुइज्जू की पार्टी वोटिंग रोकने में लगी, सांसद आपस में भिड़े

मालदीव में मुइज्जू के सांसदों को Parliament में जमीन पर पटक कर मारा

24

मालदीव । भारत से पंगा लेने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की राहें कांटेदार होती जा रही हैं हैं। मालदीव की संसद में विपक्षी सांसदों ने एक मुद्दे पर हुए विवाद को लेकर मुइज्जू की पार्टी के सांसदों को जमीन पर पटक-पटक कर मारा। अन्य नेताओं ने बीच-बचाव किया तब जाकर मामला शांत हुआ। इससे सदन की कार्यवाही बाधित हो गई। भारत विरोधी कदमों और चीन से प्रेम के चलते मुइज्जू लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं। संसद में मुख्य सत्र के दौरान पक्ष-विपक्ष के सांसदों के बीच झड़प से अफरा-तफरी मच गई।

पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह के सांसद हुए हावी

पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) और प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के सरकार समर्थक सांसद पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के नेतृत्व वाली मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के विरोध में उतर आए, जिसके पास संसद में बहुमत है। स्थानीय समाचार आउटलेट ने कहा कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के मंत्रिमंडल के चार सदस्यों की मंजूरी रोक दी गई है। इससे सोलिह के सांसद भड़क गए और उनमें मार-पीट शुरू हो गई। एक वायरल वीडियो में सांसद एक दूसरे को जमीन पर पटकते और लात-घूंसा चलाते देखे जा रहे हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.