जबलपुर : फॉर्च्यूनर में सवार युवक को रोककर चाकू से ताबड़तोड़ हमला

154

 

जबलपुर। फॉर्च्यूनर कार से जा रहे एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया। वारदात से मौके पर अफरा तफरी मच गई और हमलावर फरार हो गए इसके बाद घायल को तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक सिविल लाईन थाना अंतर्गत एंपायर टॉकीज के पास मोटर साइकिल से आए दो बदमाशों ने फॉर्च्यूनर कार में सवार देवल मिश्रा नामक युवक को रोककर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया।

 

इसके बाद घायल को तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि यह वारदात आरोपियों ने प्रॉपर्टी विवाद को लेकर की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.