Delhi Fire: अलीपुर में गोदाम में लगी भीषण आग, कई वेयर हाउस चपेट में; कई किलोमीटर तक फैला आसमान में काला धुआं

22

नई दिल्ली। होली के अवसर पर आज सुबह-सुबह दिल्ली के नरेला स्थित बूढ़पुर इलाके में स्थित वेयर हाउस/गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कई गोदाम/वेयर हाउस आग की चपेट में आ गए। भीषण आग की लपटें और धुआं का गुब्बार आसमान छूने लगा। ऑयल के गोदाम से आग लगी थी, वर्लफुल कंपनी का गोदाम  चपेट में आ गया है।

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फायर कंट्रोल रूम को सुबह 6:00 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर एक-एक करके फायर की गाड़ियां पहुंचने शुरू हो गई और अभी तक 30 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैमौ के पर चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह, डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एस के दुआ, डिविजनल ऑफीसर राजेंद्र अटवाल, मनोज शर्मा सहित 125 से ज्यादा फायर कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। इस क्षेत्र के लोग सुबह उठे तो चारों तरफ काला धुआं दिखाई दिया।

जानकारी के अनुसर, यहां पर बड़ी संख्या में बड़े-बड़े वेयरहाउस बने हुए हैं। एसी, फ्रिज कंप्रेसर आदि के बड़े वेयर हाउस में आग लगी हुई है और जो धीरे-धीरे पास में ग्रॉसरी के समान के बने वेयर हाउस में भी पहुंच गई और देखते ही देखते बड़े-बड़े वेयर हाउस भी चपेट में आ गए हैं।

गनीमत रही कि आग के शुरुआत में ही सभी लोग बाहर आ गए किसी के अंदर फंसे होने की आशंका अभी तक नहीं है। लेकिन होली के त्योहार के दिन करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.