लौटकर महापौर कांग्रेस में आए, विक्रम ने की नकुलनाथ को वोट देने की अपील

98

छिंदवाड़ा। पिछले दिनों महापौर विक्रम अहके ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. अब महापौर ने एक बार फिर भाजपा को अलविदा कह दिया है. दरअसल उन्होंने एक वीडियो जारी किया है जिसमें महापौर यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि जिस दिन से मैंने भाजपा ज्वाइन किया था उस दिन से मुझे घुटन हो रही थी. मैंने उस इंसान के साथ गलत किया है जो छिंदवाड़ा के लिए विकास कर रहा था.जीवन में राजनीति करने के अवसर बहुत आएंगे लेकिन विकास के लिए उन्होंने कमलनाथ और नकुलनाथ को चुनने की अपील उन्होंने छिंदवाड़ा की जनता से की. बता दे कि महापौर विक्रम अहके ने भोपाल जाकर मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के समक्ष भाजपा की सदस्यता ले ली थी. उन्होंने आदिवासियो का अपमान करने के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ पर निशाना भी साधा था, जिसके बाद अब दोबारा महापौर ने यू टर्न लेकर विकास के लिए कमलनाथ और नकुलनाथ को वोट देने की अपील जनता से की है. चुनाव के ठीक 1 दिन पहले महापौर का भाजपा से मोहभंग होना राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.