MP News: MIC सदस्य यति की पशु प्रेमियों को धमकी, बोले- बाप का राज है जो मेरा वीडियो बनाओगे, जिंदा नहीं बचेगा
भोपाल के वार्ड-83 की राजहर्ष कॉलोनी में नगर निगम की टीम कुत्ते को पकड़ने गई थी। यहां पर एक मादा नसबंदी के बाद भी बच्चे दे रही थी। इसकी पहचान करने के लिए नगर निगम की टीम ने पशु प्रेमी पीएफए अध्यक्ष श्वेता कोरव को बुलाया था। यहां स्थानीय लोगों से पशु प्रेमियों से विवाद हो गया। तभी लोगों ने भाजपा पार्षद रवींद्र यति को भी बुला लिया, जिसके बाद उनका पशुप्रेमियों से विवाद हो गया। उस दौरान एक पशु प्रेमी ने यति का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
हमें धमकी दी गई
इस मामले में पीएफए अध्यक्ष श्वेता कौरव ने बताया कि नगर निगम की टीम ने मुझे श्वानों की पहचान करने के लिए बुलाया था। इस दौरान बीच में पार्षद यति आ गए और वो हमसे अभद्रता करने लगे। हमारे बीच एक पशु प्रेमी वीडियो बना रहा था, जिसके साथ पार्षद रवींद्र यति ने सबके सामने मुझे जान से मारने की धमकी दी और मारने का बोला।
पशुप्रेमी विवाद कर रहे थे
वहीं, पार्षद और एमआईसी सदस्य रवींद्र यति ने कहा कि आवारा श्वान लोगों पर हमला कर रहे थे। इसको लेकर नगर निगम की टीम के पकड़ने जाने पर पशु प्रेमी विवाद करते हैं। राजहर्ष कॉलोनी में भी ऐसी घटना हुई। हम नगर निगम के काम में रुकावट डालने वाले पशु प्रेमियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहे हैं।