बैतूल। बैतूल में कढ़ाई गांव के पास 29 एकड़ में नई जेल का निर्माण हो रहा है। जेल निर्माण के लिए जब इस जमीन मे ब्लास्ट किया गया। इसके अंदर से अभ्रक खनिज का भारी भंडार मिला है। जिला प्रशासन ने बिना खनिज की जांच कराये यह जमीन नई जेल के लिए जेल विभाग को आवंटित कर दी थी।
ब्लास्ट के बाद जो खनिज जमीन के अंदर से निकला है। उसे जांच के लिए भेजा गया था। खनिज विशेषज्ञों ने अभ्रक होने की पुष्टि की है। ए क्वालिटी का अभ्रक यहां पर मिला है।
इस जमीन की नीलामी की जाती तो 500 करोड रुपए से अधिक का राजस्व सरकार को मिल सकता था। जमीन के चार से पांच फीट की गहराई पर अभ्रक बड़ी मात्रा में मौजूद है। खनिज विशेषज्ञों का कहना है,जहां पर अभ्रक मिलता है। वहां पर मैग्नीशियम, लोह, सोडियम, कैल्शियम,लिथियम, टाइटेनियम जैसे खनिज पदार्थ भी बड़ी मात्रा में होते हैं। यह खनिज पानी के साथ घुल जाते हैं। जो स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदेह होते हैं। जहां नई जेल का निर्माण किया जा रहा है। वहां बोरिंग किए जाने पर यहां का पानी पीने योग्य नहीं होगा।
ऐसी स्थिति में बैतूल में जो 29 एकड़ जमीन नई जेल बनाने के लिए आवंटित की गई है। उसके स्थान पर अन्य स्थल का चयन किया जाना जरूरी हो गया है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.