Mobile Blast: राजगढ़ में बाइक पर जा रहे युवक की जेब में रखा मोबाइल फटा, प्राइवेट पार्ट जख्मी, गिरने से भी घायल

188
राजगढ़। राजगढ़ जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की जेब में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को शाजापुर रेफर कर दिया गया है,  जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, सारंगपुर नगर में पानी पूरी का ठेला लगाने वाला अरविंद बाइक से सब्जी खरीदने के लिए मंडी गया था। लौटते समय नेशनल हाईवे पर उसकी जेब में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होते ही अरविंद बाइक समेत जमीन पर गिर गया। मोबाइल फटने से उसकी जांघ और प्राइवेट पार्ट पर चोट आई, जबकि गिरने से उसके सिर समेत अन्य जगह चोटें आई हैं। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसे तुरंत सारंगपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे शाजापुर रेफर कर दिया गया।

सारंगपुर अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक, युवक की जेब में रखे मोबाइल की बैटरी फटने से यह घटना हुई। हादसे में युवक के गुप्तांग में चोट आई और बाइक से गिरने के कारण सिर पर भी चोट लगी। घायल युवक के भाई ने बताया कि उसने हाल ही में किसी कंपनी का पुराना मोबाइल खरीदा था, जिसे वह इस्तेमाल कर रहा था। रातभर मोबाइल चार्ज हो रहा था। इसके बाद वह सुबह सब्जी लेने चला गया। जहां से वापस लौटते समय यह हादसा हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.