पीएम मोदी करेंगे वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन, जुटेंगे दुनियाभर के दिग्गज, इस बार की थीम होगी ‘गेटवे टू द फ्यूचर

यूएई के राष्ट्रप‎ति नाहयान होंगे चीफ गेस्ट

89

अहमदाबाद। गुजरात में 10 जनवरी से दुनियाभर के दिग्गजों का जुटान होने जा रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी गांधीनगर में ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ का उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा है ‎कि दिसंबर में दुबई में कॉप-28 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की यात्रा के बाद वाइब्रेंट गुजरात समिट में भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच संबंध मजबूत होने की भी उम्मीद है। इसमें यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान 9 जनवरी को मुख्य अतिथि के रूप में शा‎मिल होने आ रहे हैं। इस बार के वाइब्रेंट गुजरात समिट में पहले साइन हुए सभी एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) का रिकॉर्ड टूटने वाला है। इतना ही नहीं, दुनियाभर के दिग्गज इस समिट में शामिल होंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर यह वाइब्रेंट गुजरात समिट क्या है? दरअसल, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 10वां संस्करण 10 से 12 जनवरी 2024 तक गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया जा रहा है। इसकी थीम ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ है। यह संस्करण ‘वाइब्रेंट गुजरात के 20 वर्षों को सफलता के शिखर के रूप में’ मनाएगा।
जानकारी के अनुसार इस वर्ष के शिखर सम्मेलन के लिए 34 भागीदार देश और 16 भागीदार संगठन हैं। वाइब्रेंट गुजरात को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के रूप में भी जाना जाता है और यह एक द्विवार्षिक निवेशकों का वैश्विक व्यापार कार्यक्रम है, जो गुजरात में आयोजित किया जाता है। इस आयोजन का उद्देश्य व्यापारिक नेताओं, निवेशकों, विचारकों, नीति और राय निर्माताओं को एक साथ लाना है। बीते कुछ समय से यह गुजरात के सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक मंचों में से एक बन गया है।
यह शिखर सम्मेलन गुजरात में व्यापार के अवसरों को समझने और तलाशने के लिए एक मंच प्रदान करता है। ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ का मुख्य उद्देश्य गुजरात को एक आकर्षक निवेश गंतव्य यानी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देना और विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी और सहयोग को सुविधाजनक बनाना है। ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ 2003 में शुरू हुआ और अब हर दो साल में आयोजित किया जाता है। कहा जाता है कि इस ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ के पीछे पीएम मोदी का ही दिमाग है। जब वह मुख्यमंत्री थे, तब उनके दिमाग में ही इसका नाम आया था। वाइब्रेंट गुजरात समिट में फ्यूचर टेक्नोलाजी से संबंधित उद्योगों को विषेश महत्व दिया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.