मोहब्बत की दुकान बस में सवारी करने लेना होगा स्पेशल ‎‎टिकट

28

खुजामा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शुरु की गई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में ‘मोहब्बत की दुकान’ बस की सवारी करने को ‎मिल सकती है। बशर्ते ‎कि आप उस बस का स्पेशल ‎टिकट लेकर सवारी करें। इसमें राहुल गांधी भी यात्रा करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार लेकिन इस बस की सवारी सिर्फ राहुल गांधी या कांग्रेसी नेताओं के लिए ही नहीं है, बल्कि आम जनता भी इसपर चढ़ सकती है। स्पेशल टिकट टिकट के जरिए राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ बस पर सवारी करने के साथ-साथ ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने का मौका भी मिलेगा। टिकट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की यात्रा के दौरान की एक तस्वीर छपी होगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘टिकट’ के साथ तस्वीर खिंचवाई, जिसमें टी-शर्ट और ट्राउजर पहने राहुल गांधी चलती हुई मुद्रा में हैं और उनके हस्ताक्षर भी हैं। रमेश ने ‘एक्स’ पर कहा, ‎कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी जिस ‘मोहब्बत की दुकान’ बस से चल रहे हैं, यह उस बस की टिकट है। पिछले 10 साल के अन्याय काल के खिलाफ न्याय की इस यात्रा में जो लोग राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं और उनसे बातचीत करना चाहते हैं, उन्हें ऐसी टिकट देकर बस में बुलाया गया है।
यहां गौरतलब है कि राहुल गांधी कस्टमाइज वॉल्वो बस के जरिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा में देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रहे हैं। वे बस की छत से लोगों को संबोधित भी कर रहे हैं। पहली बार ‘मोहब्बत की दुकान’ स्लोगन का इस्तेमाल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुआ था, जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक चली थी। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ सोमवार को नागालैंड की राजधानी कोहिमा के खुजाना गांव में पहुंची। इसके बाद वे मणीपुर सहित 15 राज्यों के 100 लोकसभा क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों से संवाद करेंगे। जानकारी के अनुसार इस दौरान कुल 6,713 किलोमीटर की यात्रा होगी, जो 20 या 21 मार्च को मुंबई में जाकर पूरी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.