पथराव और आगजनी में 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल, 3 लोगों की मौत

247
संभल।उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद पर दोबारा सर्वे को लेकर हुए पर विवाद ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया। सर्वे के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव और आगजनी कर दी। जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने और लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना में बीस से अधिक पुलिस कर्मी और दो दर्जन लोग चोटिल हो गए। मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने तीन लोगों की माैत की पुष्टि की है।

 

बीस पुलिसकर्मी जख्मी, एक की हालत बेहद नाजुक 
संभल बवाल के बीच बीस से अधिक पुलिसकर्मीजख्मी हुए हैं। इसमें से एक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिसकर्मी का उपचार हायर सेंटर में चल रहा है। हिंसा में तीन युवकों की माैत हो गई है। भीड़ ने चंदौसी के सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन भीड़ काबू में नहीं आई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग की तो भगदड़ मच गई।

मुरादाबाद कमिश्नर बोले, हिंसा में तीन की मौत, महिलाएं भी हिरासत में  

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में तीन युवकों की मौत हो गई। कमिश्नर ऑन्जनेय सिंह ने इसकी पुष्टि की है। हिंसा में सीओ अनुज चौधरी और एसपी के पीआरओ को भी गोली लगी है। मृतकों के परिजनों का दावा है कि पुलिस की गोली से मौत हुई है। हालांकि कमिश्नर ने कहा कि पुलिस फायरिंग में कोई मौत नहीं है। कमिश्नर ने कहा कि  हमलावर प्लांड तरीके से सर्वे टीम को टारगेट करना चाहते थे। 12-14 साल के बच्चों और महिलाओं को आगे किया गया। ऑन्जनेय सिंह ने संभल हिंसा में तीन युवकों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मरने वालों में सरायतरीन निवासी नोमान, हयातनगर का बिलाल और कोट गर्वी का नईम शामिल है। कमिश्नर संभल में ही कैंप किए हुए हैं। हिंसा के बाद मुरादाबाद से अतिरिक्त पीएसी को संभल रवाना किया गया है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.