Jabalpur : माँ ने बेटे को दिया नया जीवनदान, मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिलिटी में हुआ नि:शुल्क किडनी ट्रांसप्लांट

46

जबलपुर । सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज जबलपुर शुरू होने के बाद मरीज की सेवाओं एवं नवीनतम उपचार के लिये एक उपयुक्त स्थान बन महाकौशल की जनता के लिये वरदान सावित हो रहा है। अभी विगत 2 वर्षों से किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा भी सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध है। इसी क्रम में विगत रविवार 5 मई को कुण्डा कला जबलपुर निवासी 66 वर्षीय माता ने अपने 36 वर्षीय पुत्र को किडनी दान कर नया जीवन दिया। ऑपरेशन के मात्र 5 दिन बाद ही माता एवं पुत्र की छुट्टी सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल से कर दी गई है। उक्त ऑपरेशन लेप्रोस्कोपिक पद्धति से किया गया है जिसमें रिकवरी जल्दी होती हैं।

दूसरे शहरों में भटकने से बचेंगें मरीज़

यह सफल ऑपरेशन आयुष्मान निरामयम भारत योजना के तहत् पूर्णत: नि:शुल्क हुआ है। यह महाकौशल क्षेत्र के लिये विशेष उपलब्धि है क्योंकि वह लोग जिन्हें किडनी ट्रान्सप्लांट की जरूरत है अब इन्हें लाखों रूपये खर्च कर महीनों दूसरे शहरों में नहीं भटकना पडेगा, एवं मरीजों को इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा। इस ट्रान्सप्लांट में डीन डॉ. नवनीत सक्सेना, डायरेक्टर डॉ. अवधेश कुशवाह, अधीक्षक ले. कर्नल डॉ. जितेन्द्र गुप्ता का विशेष योगदान एवं मार्गदर्शन रहा है। किडनी ट्रान्सप्लांट में प्रमुख भूमिका में नेफोलॉजी विभाग से डॉ. नीरज जैन, डॉ. तुषार घकाते, डॉ. रत्नेश रोकडे, एवं यूरोलॉजी विभाग से डॉ. फणीन्द्र सिंह सोलंकी, डॉ. अविनाश प्रताप सिंह एवं अनुराग दुबे, निश्चेतना विभाग से डॉ.अमित जैन, मेडिसिन विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ. एस नेल्सन एवं अन्य का योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.