Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सिरोही। राजस्थान का एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। शुक्रवार सुबह तापमान -5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके चलते खुले मैदानों, घरों होटलों एवं सड़कों पर रात में बाहर खड़े वाहनों पर चढ़ी बर्फ की चादर चढ़ गई। कई क्षेत्रों में तो बर्तनों में रखा पानी भी जम गई। शहर में तेज हवाओं के बीच लगातार बढ़ रही ठंड से यहां का मौसम बेहद खुशनुमा बना हुआ है। पर्यटक इस मौसम का मजा लेने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है। माउंटआबू में लगातार पड़ रही तेज ठंड के चलते देर सवेरे तक सड़कों पर इक्का दुक्का ही लोग नजर आ रहे है। जैसे-जैसे दिन बढ़ता जाता है धूप निकलने के बाद सर्दी में हल्की सी राहत मिलती है। इस दौरान लोग धूप सेककर ठंड से बचाव का जतन कर रहे है। शाम होते ही ठंड के तेवर फिर तीखे होते जाते है। गर्म ऊनी कपड़े पहनने के साथ जगह जगह अलाव ठंड से बचाव का सहारा बने है।