भोपाल। MP Bhopal : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को एमपी में भी आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके चलते अब भोपाल में जनसुनवाई को स्थगित कर दिया गया है। इसे लेकर अब सामान्य प्रशासन ने इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए है।
विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई है। इसे ध्यान में रखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने जनसुनवाई पर रोक लगा दी है। अब आचार संहिता के प्रभावी रहने तक जनसुनवाई नहीं होगी।
इस बारे में सभी विभागाध्यक्षों के साथ कमिश्नर और कलेक्टरों को आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें प्रशासनिक कार्यालयों में हर सप्ताह जनसुनवाई होती है। लेकिन अब प्रदेश में आचार संहिता लगने से ऐसा नहीं होगा। इसे लेकर जो निर्देश जारी किए गए हैं उसके अनुसार कमिश्नर-कलेक्टर्स को आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।