MP कांग्रेस जिला स्तर पर करेगी बड़ा बदलाव, पीसीसी चीफ ने जिला प्रभारियों से 25 दिसंबर तक मांगी रिपोर्ट
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी घोषित करने के बाद अब जिला, ब्लाक स्तर पर बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जिलों में संगठन की कमान नए चेहरों दी जाएगी। यह बदलाव अगले दो महीने में किया जाएगा। पीसीसी चीफ इसे लेकर तैयारी शुरू कर दिया है। एक दिन पहले जिला और सहप्रभारियों की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया है।