जबलपुर : मप्र हाईकोर्ट में 3 नए जजों ने किया पदभार ग्रहण…जजों की संख्या बढ़कर हुई 34

31

जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट में आज बुधवार को 3 नए जजों ने पदभार ग्रहण किया। इनमें पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से आए न्यायमूर्ति राजमोहन सिंह, इलाहाबाद हाई कोर्ट से आए न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार चतुर्थ व आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट से आए न्यायमूर्ति दुपल्ला वेंकट रमण शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ तीनों को साउथ ब्लाक सभागार में शपथ ग्रहण कराई। अभी वर्तमान में मप्र हाईकोर्ट में कुल 53 स्वीकृत पदों के मुकाबले महज 31 जज कार्यरत हैं। अब 3 नए जजों आने के बाद यह संख्या बढ़कर 34 हो गई है । वहीं अभी भी 19 पद रिक्त रहेंगे। स्टेट बार, हाईकोर्ट बार ने दी शुभकामानाएं जानकारी के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ ने तीनों को अपने कोर्ट रूम में शपथ ग्रहण कराई। इसके बाद स्टेट बार चेयरमैन, हाई कोर्ट बार व एडवोकेट्स बार अध्यक्ष, महाधिवक्ता, असिस्टेंट सालिसिटर जनरल सहित अन्य ने शुभकामना संंदेश दिए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.