MP News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में माया की नियुक्ति, अब नए डॉग की मदद से पकड़े जाएंगे जंगल के अपराधी

38
उमरिया। उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नए डॉग माया की नियुक्ति की गई है। गुरुवार को वह अपने हैंडलर के साथ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंच गई है। अब नई डॉग माया की मदद से जंगल में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियो को पकड़ने में मदद मिलेगी।
बीटीआर में पूर्व में नियुक्त डॉग बैली की मौत 21 दिसंबर को हो गई थी। इसके बाद से ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन अपराध को लेकर प्रबंधन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। डॉग स्क्वायड न होने से सर्चिग और गश्त में दिक्कत हो रही थी। अब डॉग माया के आने से वन अपराधों से जुड़े मामले हल करने में आसानी होगी।

ढाई साल की है माया 

डॉग माया को जबलपुर से  बांधवगढ़ लाया गया है। वह बेल्जियम मैलोनाइस नस्ल की श्वान है। यह करीब ढाई साल की है। माया वन अपराध पकड़ने में वन विभाग की टीम का सहयोग कर चुकी है। इसे जबलपुर में हुए नेशनल डॉग शो में इसे अवॉर्ड भी मिल चुका है।

एसटीएफ में नियुक्त थी माया 
बीटीआर के उप संचालक पी के वर्मा ने बताया कि माया एसटीएफ जबलपुर में थी। माया को बांधवगढ में नियुक्त किया गया है, उसका हैंडलर भी साथ आया है। रोस्टर और वन अपराध, गश्त के अनुसार माया से सर्चिग करवाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.