बीजेपी के खिलाफ मुफ्ती ए आजम मप्र का बड़ा बयान, बोले- जब तक बीजेपी की सरकार रहेगी चलता रहेगा गंदा काम
जबलपुर। जैसा कि पहले से तय था कि वक्फ संशोधन बिल के मुद्दे के खिलाफ ईद की नमाज के बाद की तकरीरों से सरकार की खिलाफत होगी, कुछ वैसा ही नजारा ईदगाह की नमाज के बाद मुफ्ती ए आजम मध्यप्रदेश मौलाना मुशाहिद रजी कादरी की तकरीर में भी दिखाई दिया। नमाज के बाद मुफ्ती ए आजम ने यहां तक कह डाला कि जब तक बीजेपी का शासन खत्म नहीं होगा तब तक यह गंदी राजनीति चलती रहेगी। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जिस दिन ईव्हीएम हट जाएगी उस दिन सारा काला चिट्ठा सामने आ जाएगा।
मौलाना डॉ मुशाहिद रजी कादरी ने वक़्फ संशोधन बिल को लेकर कहा कि- भाजपा के बहुत सारे काले पन्ने है जिस पर वो सफेद स्याही से लिख रही है। इनका बस यही काम- राजनीति करते रहो सीट बचाते रहो। ईद के मौके पर सौगात ए मोदी तोहफे पर मुफ्ती ए आजम ने कहा कि- यह योजना बीजेपी का मेक ओवर के अलावा और कुछ नहीं है। बीजेपी के पास चेहरा चमकाने के अलावा कुछ नहीं है।