JABALPUR: माढ़ोताल में चाकू व लाठी से हमला कर हत्या
विवाद सुलझाने गए व्यक्ति पर ही आरोपियों ने किया हमला
जबलपुर। माढ़ोताल थाना अतंर्गत दो पक्षों के बीच चल रहे एक विवाद में मोहल्लें के ही आधा दर्जन बदमाशों ने चाकू और लाठी से हमला कर एक 45 वर्षीय व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया| घटना में घायल व्यक्ति को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया| घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है आरोपी अभी फरार है|
माढ़ोताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चू राम नुनिया घर पर खाना खाने के बाद बाहर टहलने के लिए निकला था| मोहल्लें में रहने वाले रजीव, राजा चौधरी, अंकित चौधरी, मुकेश चौधरी और उनके अन्य साथियों के द्वारा विवाद किया जा रहा था जहां बच्चू राम सुलह कराने पहुंच गया| इस दौरान आरोपी उससे विवाद करने लगे, और उस पर ही लाठी व चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई| का विरोध करने बच्चू राम मौके पर पहुंचे थे जहां क्षेत्र के बदमाशों ने बच्चू राम से ही विवाद करना शुरू कर दिया और बदमाशों के द्वारा लाठी और चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया यहां मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत ही माढ़ोताल थाना पुलिस को सूचना दी जहां सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चू राम को तुरंत ही जिला विक्टोरिया अस्पताल भिजवाया गया लेकिन उसकी अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई जहां पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 109, 351(3), भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।