जबलपुर। ओमती थाना अतंर्गत उड़िया मोहल्ला में पुराने वेयरहाउस के अंदर एक बुजुर्ग की सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी गई। सुबह लाश मिलने से सनसनी फैल गई और तमाशबीनों की भीड़ इकट्ठा हो गई| घटना की सूचना मिलने पर ओमती पुलिस दलबल के साथ एफएसएल टीम और डॉग स्क्ववॉड लेकर घटना स्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया|
ओमती पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़िया मोहल्ला निवासी 58 वर्षीय संपत यादव की रक्तरंजित लाश उसके घर के समीप पुराने बंद वेयर हाउस में मिली। प्राथमिक पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को बताया कि संपत यादव वेयरहाउस में बने एक कमरे में सोते थे। गुरूवार रात भी वह घर से वेयरहाउस में बने कमरे में सोने के लिए चले गए थे। सुबह संपत की लाश वेयरहाउस परिसर में दरवाजे के पास मिली है। प्राथमिक जांच में पाया गया है कि हमलावरों ने सिर में पत्थर से हमला कर वारदात को अंजाम दिया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक घटना को देर रात अंजाम दिया गया| आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज खंगाले गए, जिससे पता चला कि यहां रात में कुछ लड़के जन्मदिन मना रहे थे| गेट के समीप ही केक के कुछ टुकड़े भी मिले हैं|
नशेड़ियों का लगा रहता है जमावड़ा
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां 24 घंटे नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है| यह वेयरहाउस लोकनिर्माण विभाग के अधीन है| यहां देखरेख नहीं होने से असामाजिक तत्व दिन भर बैठकर दारु, गांजा पीते रहते है|