शेख हसीना के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
शेख हसीना के खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है, उसमें आवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल मामून का नाम भी शामिल है। इनके अलावा कई शीर्ष पुलिस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है। वहीं बीएनपी ने अंतरिम सरकार से अपील की है कि खालिदा जिया और उनके बेटे तारिक रहमान के खिलाफ दर्ज सभी मामले वापस ले लिए जाएं। बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया को बीते दिनों ही जेल से रिहा कर दिया गया है।
हिंसा अभी भी जारी
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका में स्थित सेतु भवन को निशाना बनाया है। सेतु भवन में बांग्लादेश के सड़क, परिवहन और पुल विभाग का कार्यालय है। प्रदर्शनकारियों ने सेतु भवन पर पथराव कर तोड़फोड़ की और वहां खड़े कई वाहनों में आग लगा दी।