ट्रंप के जीतने से मस्क को होगा अरबों का फायदा

250

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत अरबपति उद्यमी एलन मस्क के लिए जैकपॉट से कम नहीं है। बता दें कि मस्क ने काफी पहले ही ट्रंप को समर्थन देना शुरू कर दिया था और चुनाव प्रचार में लगभग 11.8 करोड़ डॉलर का निवेश भी किया। ट्रंप की जीत के बाद मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी खुशी जाहिर की, जिससे यह साफ है कि इस चुनाव परिणाम से मस्क की कंपनियों को बड़े लाभ की संभावना है। ट्रंप की संभावित वापसी से मस्क की कंपनियों को कई मोर्चों पर लाभ मिलना तय है। ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की जरूरत पर जोर दिया था, जो मस्क जैसे उद्योगपतियों को राहत प्रदान करेगी। ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में 2017 में कॉर्पोरेट टैक्स को 35 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी कर दिया था। अब वे अरबपति वर्ग के लिए भी टैक्स दरों को कम करने की योजना बना रहे हैं, जिससे मस्क जैसी बड़ी हस्तियों को सीधा आर्थिक लाभ होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, टैक्स दर में कटौती से अमीरों को लगभग 41 फीसदी तक का फायदा हो सकता है।

स्पेसएक्स को सरकारी ठेकों का मिलेगा लाभ
मस्क की रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स को सरकारी ठेकों का लाभ मिल सकता है। ट्रंप के प्रशासन के दौरान स्पेसएक्स को अमेरिकी रक्षा विभाग और नासा से कॉन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में बोइंग जैसी कंपनियों के साथ समस्याओं के कारण स्पेसएक्स को अधिक ठेके मिलने की संभावना जताई जा रही है, जिससे मस्क को हर साल अरबों डॉलर का फायदा हो सकता है। मौजूदा बाइडन प्रशासन के तहत मस्क की कंपनी को कई कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, जिनमें पर्यावरण और श्रम कानून से जुड़े कुल 19 मुकदमे शामिल हैं। इनमें से 12 मुकदमे सरकारी एजेंसियों द्वारा दायर किए गए हैं। स्पेसएक्स का टेक्सास स्थित लॉन्चिंग स्टेशन और टेस्ला की कैलिफोर्निया फैक्टरी पर्यावरणीय और श्रम विवादों में उलझी रही हैं। ट्रंप की जीत से मस्क इन विवादों से भी राहत की उम्मीद कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.