उम्मीदवारों की दूसरी सूची फाइनल होने से पहले नड्डा पहुंचे कर्नाटक

127

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है। अब दूसरी सूची की तैयारी है। इसके लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 6 मार्च को होने जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि इसी बैठक में दूसरी सूची फाइल हो जाएगी। समिति की बैठक से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर्नाटक के दौरे पर जा रहे हैं। राजनीति की नजर में नड्डा का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसका मुख्य कारण ये है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है जहां भाजपा अपनी संभावनाएं तलाश रही है। नड्डा दो दिवसीय दौरे पर वहां के स्थनीय भाजपा नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को रात 8:30 बजे के लगभग कर्नाटक के बेलगावी पहुंचेंगे। इसके बाद रात 9 बजे के लगभग वह बेलगावी के काकती में चिकोडी, बेलगावी, बागलकोट तथा विजयपुरा संसदीय क्षेत्रों की कोर कमेटी की बैठक करेंगे। अपने दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को वह सुबह 11:15 बजे चिकोडी के किवाड ग्राउंड में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर बाद 2:15 बजे वे बेलगावी में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद शाम 5:15 बजे जिरगे ऑडिटोरियम में बुद्धिजीवी वर्ग के साथ बातचीत करेंगे।गौरतलब है कि दक्षिण भारत के राज्यों में कर्नाटक में भाजपा सबसे मजबूत स्थिति में है। राज्य में भाजपा की मजबूती का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उसे यहां से 28 में से 25 सीटों पर जीत मिली थी। तेलंगाना से पार्टी के चार सांसद जीत कर आए थे। शेष राज्यों में पार्टी अपना आधार बढ़ाने का प्रयास कर रही है।
 

Leave A Reply

Your email address will not be published.