Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय भरत कुमार प्रजापति (32) की दो मोबाइल (कुल कीमत एक लाख रुपये) और करीब 35 हजार रुपये लूटकर हत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। हत्या का मुख्य आरोपी चिनहट निवासी गजानन दुबे उर्फ गजेंद्र उर्फ राज फ्लिपकार्ट में ही काम करता था। करीब एक साल पहले गजानन को दो लाख रुपये गबन के आरोप में नौकरी से निकाल दिया गया था। आपको बता दें कि भरत के पिता राम मिलन खादी ग्रामोद्योग विभाग में कर्मचारी हैं। भाई प्रेम कुमार अधिवक्ता हैं। ये सभी निशांतगंज में शिक्षा निदेशालय की कॉलोनी में रहते हैं। पिता ने बताया कि गजानन पहले भरत के साथ उसकी कंपनी में काम कर चुका है। ऐसे में पुलिस इस पहलू पर भी तफ्तीश कर रही है कि हत्या की वजह कुछ और तो नहीं है? उधर, पुलिस भरत के शव को इंदिरा नहर में तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक शव नहीं मिला है। आरोपी गजानन की तलाश में भी पुलिस ने चार-चार टीम लगाई हैं। लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लगा है। उधर, मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी को मंगलवार शाम कोर्ट में पेश किया, वहां से वह जेल भेजा गया। आपको बता दें कि चिनहट निवासी गजानन दुबे उर्फ गजेंद्र उर्फ राज ने अपने पड़ोसी हिमांशु कनौजिया के जरिये एक लाख रुपये के दो मोबाइल ऑनलाइन ऑर्डर किए थे।