लाइव म्यूजिक, लोगों का जमावड़ा… कश्मीर के लाल चौक पर पहली बार इस तरह मना न्यू ईयर का जश्न

36

नई दिल्ली। नए साल 2024 का आगमन हो चुका है. देशभर के राज्यों के अलग-अलग जगहों पर जश्न का माहौल है. एक-दूसरे को नए साल की बधाई देने का लोगों के बीच तांता लगा हुआ है. सभी धार्मिक स्थलों पर लोग पूजा-अर्चना और दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक पर भी लोगों ने नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया है. दिल्ली, गोवा, मुंबई, लखनऊ, अयोध्या, नोएडा, भोपाल से लेकर बेंगलुरु तक नया साल धूमधाम से मनाया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर में तो इस वक्त जबरदस्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जगहों पर तापमान शून्य के नीचे पहुंच गया है. इसके बावजूद भी स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक लाल चौक पर स्थित घंटा घर पहुंचे. जहां 2023 की आखिरी शाम से जश्न शुरू हुआ और रात के 12 बजे तक चलता रहा. लोगों ने धूमधड़ाके से नए साल का स्वागत किया. कई लोगों ने कहा कि यह पहली बार है कि हम किसी सार्वजनिक स्थान पर नए साल की पार्टी कर रहे हैं. पहले भी ऐसी पार्टियां होती थीं. लेकिन वह केवल एक वर्ग तक ही सीमित थीं. होटलों के बंद दरवाजे के अंदर पार्टियां होती थीं.

लोगों ने लाल चौक पर बज रहे गानों पर खूब डांस किया. कई लोगों ने कहा कि कुछ साल पहले जम्मू-कश्मीर में ऐसे सार्वजनिक जगहों पर पार्टी करने की कोई सोच भी नहीं सकता था. लेकिन अब चीजें बदल गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.