घर के बाहर टेंट लगाकर धरने पर बैठी नवविवाहिता …हनीमून से लौटने का बाद, ससुराल में नहीं मिली एंट्री!

9

मिली जानकारी के मुताबिक, बुढ़ाना की रहनेवाली शालिनी शंकर की शादी पिछले महीने हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी दोनों इंडोनेशिया घुमने गए थे। नवविवाहिता ने बताया कि जब घूमने गए थे तो पति ने कहा कि इस शादी में एक से डेढ़ करोड़ रुपए खर्च हो गया है। ये घर तुम्हारा भी है इसलिए अपने पिता से ५० लाख रुपए मांगकर लाओ। शालिनी ने कहा कि शादी से पहले लड़की का घर मायका होता है और शादी के बाद ससुराल, लेकिन अब कौन सा घर है, यह जानना है। उसने बताया कि ससुराल के लोगों ने पुलिस को फोन किया था और पुलिस आई और पूछताछ करके चली गई। शालिनी का कहना है कि मुझे वजह जाननी है कि अगर मुझे छोड़ना है तो क्यों छोड़ना है।

 

पैसों की मांग
पीड़िता ने पति पर यह भी आरोप लगाया है कि पिता से ५० लाख रुपए मांगकर लाए। पीड़िता ने कहा की जिन लोगों के सामने शादी हुई थी, उन्हीं लोगों के सामने यह बात भी होगी। पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद पैसों की मांग की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.