वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में बम की खबर, परिसर कराया गया खाली, मौके पर पुलिस अधिकारी

7
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सुबह 10.57 बजे स्कूल में बम रखने की खबर मिली। जिसके बाद  स्कूल की तलाशी ली गई। पुलिस को जांच के दौरान कुछ भी नहीं मिला। रोहिणी सेक्टर 13 में वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर ली है। बम की खबर झूठी निकली है। रोहिणी में वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को शुक्रवार को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। इससे एक दिन पहले ही प्रशांत विहार इलाके में हुए कम तीव्रता वाले विस्फोट हुआ था। जिसमें एक शख्स घायल हो गया।  दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल परिसर में तलाशी के बाद धमकी को बाद में झूठा घोषित कर दिया गया। एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस को सुबह 10.57 बजे बम की धमकी वाले ईमेल के बारे में कॉल आया था।
एक दिन पहले प्रशांत विहार में हुआ था धमाका
प्रशांत विहार इलाके में बृहस्पतिवार सुबह एक पार्क के पास मिठाई की दुकान के सामने जोरदार धमाका हुआ।धमाके में घटनास्थल पर मौजूद एक टेंपो चालक घायल हो गया। एक माह पहले इसी इलाके में स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास जोरदार धमाका हुआ था। इस मामले में अभी तक पुलिस को आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.