NIA:  पीएलएफआई के दो सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल, सुरक्षा बलों पर हमले और जबरन वसूली करने के हैं आरोप

113
रांची। एनआईए ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के दो सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। प्रतिबंधित संगठन के दोनों सदस्यों पर सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश रचने और रेलवे ठेकेदारों, व्यापारियों व अन्य से जबरन वसूली करने के आरोप हैं। एनआईए ने एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपने बयान में बताया कि रांची स्थित एनआईए की विशेष अदालत में निवेश कुमार उर्फ निवेश पोद्दार और रमन कुमार सोनू उर्फ सोनू पंडित के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। चार्जशीट में बताया गया है कि प्रतिबंधित संगठन के दोनों सदस्य सदस्य पीएलएफआई को मजबूती प्रदान करने और पुनर्जीवित करने की साजिश में शामिल थे। एनआईए की जांच के अनुसार, दोनों झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कोयला व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर, रेलवे ठेकेदारों और अन्य से जबरन वसूली के जरिए धन जुटा रहे थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.