जबलपुर : कबाड़ गोदाम में हुए विस्फोट की जांच करने शहर पहुंची NIA की टीम, देखिए वीडियो

101

जबलपुर । विगत 25 अप्रैल को खजरी खिरिया बायपास क्षेत्र बने एक कबाड़ गोदाम भीषण विस्फोट के बाद प्रशासन द्वारा शुक्रवार को आरोपी एवं उसके भाई के मकान पर बुल्डोजर चलाया गया । इस पूरे घटनाक्रम के दौरान जमकर विवाद की स्थिति देखने को मिली । वहीं पूर्व केबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने भी प्रशासन पर मुख्य आरोपी को बचाने एवं निर्दोष पर कार्यवाही करने की बात कही है ।

ये है पूरा घटनाक्रम

दरअसल गुरुवार को खजरी-खिरिया बाइपास पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोहम्मद शमीम के कबाडख़ाने के गोदाम में भीषण धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि लगभग 5 किलोमीटर का दायरा गंूज उठा । वहीं गोदाम की छत भी भरभराकर नीचे गिर पड़ी । जिसमें से अब तक 2 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं । हादसे के वक्त प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे रहे थे। अचानक तेज धमाका हुआ, ऐसा लगा कि पूरी जमीन हिल गई। हम सभी लोग अपनी जान बचाते गेट की तरफ भागे। घर के बाहर आकर देखा तो खिड़की के कांच टूट चुके थे। चारों तरफ कांच फैले थे। जमीन पर दरारें आ गई हैं। पलटकर देखा, तो सामने वाले गोदाम में तेज धुआं, धूल का गुबार निकल रहा था। धमाके की आवाज 5 किलोमीटर तक गूंजी। यहां आकर देखा तो इलाके में सीट के टुकड़े फैले थे। पता चला कि कबाडख़ाने में विस्फोट हुआ है। धमाके कि आवाज से दो भैंस रस्सी तोड़कर भाग गईं, जिन्हें मुश्किल से पकड़ा गया।

एक की हुई शिनाख्त

अभी तक मिले 2 शवों में से एक की पहचान ग्राम इंद्राना निवासी भोला के रूप में हुई है, जबकि एक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मोहम्मद खलील नाम का शख्स लापता है। उसके परिजन घटनास्थल पर बैठे हैं। गोदाम मालिक मोहम्मद शमीम और उसके परिजन फरार हैं। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों लोग इसी कबाड़ में सुपरवाइजर का काम करते थे।

स्क्रैप बसों की चल रही थी कटिंग

खजरी-खिरिया बाइपास पर मोहम्मद शमीम की रजा मेटल नाम की फैक्ट्री है। यहां कबाड़ का स्टॉक किया जाता था। जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में प्रतिदिन करीब 25 से 30 कर्मचारी काम करते थे। 2 महीने से फैक्ट्री में 100 से अधिक स्क्रैप बस आई थी, जो कि नगर निगम की थीं। इन बसों को काटने का काम यहां पर दो महीने से चल रहा था। काम लगभग खत्म हो चुका था। इस वजह से कर्मचारियों के यहां आने की संख्या 8 से 10 हो गई थी। धमाके के बाद कुछ कर्मचारी तुरंत मौके से भाग गए थे।

वेयरहाउस की जगह खुला कबाडख़ाना

जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शमीम ने करीब 15 साल पहले वेयर हाउस बनवाया था। बैंक से लोन भी लिया था। कुछ साल तक तो वेयरहाउस चला, लेकिन इसे बाद में बंद कर दिया गया। इसके बाद यहां पर कबाड़ का व्यवसाय होने लगा। खास बात यह है कि वेयरहाउस कब कबाडख़ाना में बदल गया, इसकी प्रशासन ने जानकारी भी नहीं ली। करीब दो साल से वेयरहाउस की जगह कबाडख़ाना चल रहा था। बाकायदा बोर्ड भी लगा था।

हिस्ट्रीशीटर बदमाश है शमीम कबाड़ी

कबाड़ का व्यवसाय करने वाला मोहम्मद शमीम व्यापारी के साथ-साथ शहर का बड़ा बदमाश है। हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी लंबे समय से चोरी के वाहन बस, ट्रक, क्रेन, चार पहिया, दो पहिया वाहन सहित शासकीय संपत्ति को अपने कबाडख़ाने में कटवाकर बेचता था, जिससे शासन को करोड़ों रुपए की क्षति होती है। दो साल पहले भी आरपीएफ ने रेल पटरी चोरी के मामले पर मोहम्मद शमीम को गिरफ्तार किया गया था।

एनआईए ने शुुरु की जांच

इस घटना के बाद से ही कबाडख़ाने का मालिक मोहम्मद शमीम फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। घटना के दौरान मौके से आयुध निर्माणी खमरिया में बनने वाले बमों के कवच भी मिले है। जिसके चलते अब इस घटना की जांच एनआईए ( नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ) को सौंपी गई है। शुक्रवार की दोपहर को दिल्ली से 3 सदस्यीय टीम जबलपुर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एनआईए की टीम जांच रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौपेंगी।

मौके पर मिले बम के खोके

जिस कबाडख़ाने में विस्फोट हुआ था वहां से आयुध निर्माणी खमरिया और सीओडी में रखे बमों के खोके भी मिले है। ऐसे में इस पूरे मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई है। एनआईए के पहुंचने से पहले जिस जगह ब्लास्ट हुआ था, वहां के 30 फीट जगह को छोड़कर मलबा समेटने का काम किया गया है। एनआईए मौके से मिलने वाले साक्ष्य की रिपोर्ट बनाकर केन्द्रीय प्रशासन को सौपेंगी । एनआईए के घटनास्थल पहुंचने के दौरान सभी लोगों को वहां से हटा दिया गया है। बता दे कि रक्षा विभाग से संबंधित विस्फोट कबाड़ खाने में मिलने के कारण यह जांच एनआईए को सौंपी गई है।

अधिकारी पर बरसे पूर्व कैबिनेट मंत्री

एक तरफ खजरी-खिरिया बाईपास के पास गोदाम में एनआईए की टीम जांच में जुटी हुई थी तो वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम की टीम के साथ मिलकर आरोपी मोहम्मद शमीम के बड़े भाई मोहम्मद सलीम के मकान का आगे का हिस्सा तोड़ दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया रहा। प्रशासन के मुताबिक मोहम्मद शमीम के भाई मोहम्मद सलीम के मकान का आगे का हिस्सा जो कि करीब 800 स्क्वायर फीट आगे बना हुआ था, उसे तोड़ा गया है। नगर निगम के सहायक अतिक्रमण अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। प्रशासन जब अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई कर रही थी, उस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने विरोध किया और कार्रवाई का विरोध किया। इधर मौके पर पहुंचे विधायक लखन घनघोरिया ने प्रशासन पर आरोपी को बचाने एवं निर्दोष के मकान पर कार्यवाही करने का आरोप लगाया । मौके पर गहमा-गहमी की स्थिति देखने को मिली ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.