नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या से शुरू हुआ कनाडा-भारत विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच, भारत में कनाडा के पूर्व राजदूत कैमरून मैके ने दावा किया कि खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की विफल कोशिश और निज्ज की हत्या एक ही साजिश का हिस्सा हैं। मैके ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ये साजिशें दिल्ली से शुरू हुईं, जिनका मकसद उत्तरी अमेरिका, खासकर कनाडा और अमेरिका में कई लोगों को निशाना बनाना था। मैके ने कहा, अमेरिका की अदालत में एक भारतीय एजेंट के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं, वे इस साजिश की तस्वीर पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार की एक बड़ी विफलता थी कि उसने सोचा कि वह कनाडा और अमेरिका में अपराध करके बच जाएगी। इस बीच, भारत ने कनाडा के प्रभारी राजदूत स्टीवर्ट व्हीलर और अन्य पांच राजनयिकों को निष्कासित किया था। जिसके बाद कनाडाई राजनयिक नई दिल्ली से वापस लौट गए हैं। इस बीच, भारत ने कनाडा के प्रभारी राजदूत स्टीवर्ट व्हीलर और अन्य पांच राजनयिकों को निष्कासित किया था। जिसके बाद कनाडाई राजनयिक नई दिल्ली से वापस लौट गए हैं। भारत ने यह कदम तब उठाया है, जब ओटावा ने भारत सरकार पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि, भारत ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि निज्जर भारत में एक घोषित आतंकवादी था।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.