Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
ताइपे। चीन की तरफ से ताइवान की सीमा पर सैन्य गतिविधियां बढ़ा दी गई है। ताइवान की राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) ने दावा किया है कि, रविवार को सुबह छह बजे तक (स्थानीय समयानुसार) पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के विमानों की नौ एयरक्रॉफ्ट, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (पीएलएएन) के सात जहाज और दो चीनी गुब्बारे देखे गए हैं। ताइवानी एमएनडी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘ताइवान के आसपास संचालित पीएलए विमानों की नौ एयरक्रॉफ्ट और 7 पीएलएएन जहाज आज सुबह 6 बजे (यूटीसी+8) तक देखे गए। नौ में से सात एयरक्रॉफ्ट मध्य रेखा को पार करके ताइवान के उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी एडीआईजेड में प्रवेश कर गईं। इस दौरान दो पीआरसी गुब्बारे देखे गए।