जबलपुर : एल्गिन में नौकरी का झांसा देकर 9 महिलाओं को लगाई हजारों की चपत, 2 महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज

41

 जबलपुर। एल्गिन अस्पताल में नौकरी का झांसा देकर 2 महिलाओं ने कई महिलाओं से हजारों रूपए ऐंठ लिए। जिसपर पीडि़त महिलाओं ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। बरेला थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटकर ने बताया कि 17 जनवरी को 35 वर्षीय भागवती वर्मन निवासी वार्ड नम्बर 06 बरेला ने लिखित शिकायत की कि अगस्त 2022 मे वार्ड नम्बर 06 की शिखा बर्मन उसके घर आकर बताया कि एल्गिन अस्पताल जबलपुर मे महिला सुरक्षा गार्ड की नौकरी की भर्ती निकली है। उसकी रिश्तेदार अंजली बर्मन उर्फ श्वेता बर्मन एल्गिन अस्पताल जबलपुर मे 15 वर्ष से नौकरी कर रही है । शिखा बर्मन ने बताया कि साथ में वह भी पिछले 2 माह पहले से नौकरी कर रही है। महिला ने बताया कि उसे नौकरी पर जाना नहीं पड़ता है और घर बैठे-बैठे 15 हजार रुपये सैलरी मिलती है। प्रति व्यक्ति के हिसाब से दिया लालच नौकरी का लालच देते हुए शिखा बर्मन ने प्रति व्यक्ति 7500 रूपये खर्च लगना बताया। जिसके बाद बातों में आकर भागवती वर्मन सहित अन्य महिलओं ने आनलाईन एवं नगद भुगतान के माध्यम से शिखा बर्मन को रुपए दे दिए। रुपए देने के बाद जब नौकरी लगने के बारे में पूछा गया तो शिखा वर्मन ने बताया की भर्ती की लिस्ट नही आई है। एक लिस्ट में 12 लोग लगते है, जिसपर अभी 2 लोग कम हो रहे हैं। जब लोग पूरे हो जायेंगे तब लिस्ट तैयार कर भोपाल भेजी जायेगी। पीडि़त महिला ने बताया कि इस प्रकार लगातार गुमराह कर झूठ बोलते-बोलते शिखा बर्मन द्वारा ना तो नौकरी लगायी गई और ना ही पैसे वापस किये गए। जब भी पैसे माँगने जाती तो बहाना बनाकर टाल मटोल कर देती।

इनसे हुई ठगी

अजंली वर्मन एवं शिखा वर्मन द्वारा एल्गिन अस्पताल मे नौकरी लगाने के नाम पर उससे 7500 रुपये नगद, पडोसन सुलेखा वर्मन से 10 हजार 500 रुपये, रेखा वर्मन से 7500 रुपये, ममता वर्मन से 7500 रुपये, सावित्री वर्मन से 5500 रुपये, सुमन चौधरी से 7500 रुपये, रेनू रजक से 10,500 रुपये, रेनू वर्मन से 7500 रुपये, मनीषा साहू से 10,500 रुपये पैसे लिये हैं। शिखा वर्मन एवं अंजली वर्मन ने सभी महिलाओं से लाखों की ठगी कर रूपये हड़पते हुये धोखाधड़ी की है। पुलिस ने महिला की लिखित शिकायत पर अंजली उर्फ श्वेता बर्मन एवं शिखा बर्मन के विरूध्द मामला दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.