पटना। भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा है कि वह जल्द ही यह घोषणा करने वाली हैं कि वह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं? उन्होंने मीडिया तथा अपने प्रशंसकों से फिलहाल धैर्य रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि डेहरी और काराकाट इलाके में जहां भी जा रही हैं, महिलाएं उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत कर रहीं हैं। घर की माताएं उन्हें “खोईछा” दे रही हैं। ऐसे में जब वे चुनाव मैदान में आ रही हैं, यह तो तय है। लेकिन, जो पार्टी उन्हें टिकट देगी या जनता का जो निर्णय होगा, उसी के आधार पर वह सीट की घोषणा करेंगी।
बता दें कि ज्योति सिंह भोजपुरी के पावर स्टार के नाम से चर्चित पवन सिंह की धर्मपत्नी हैं। पिछले कुछ वर्षों से दोनों के बीच कानूनी विवाद भी चल रहा है। लेकिन इसके बावजूद ज्योति सिंह पिछले लोकसभा चुनाव में पवन सिंह के कंधा से कंधा मिलाकर चुनाव प्रचार करती देखीं गईं। इस दौरान ही ज्योति सिंह की लोकप्रियता काफी बढ़ गई। जिस इलाके में वह जातीं थीं, खासकर वहां की महिलाएं उन्हें पसंद करने लगी हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव के उपरांत पवन सिंह का इलाके में दौरा लगभग नहीं हुआ। लेकिन हार के बावजूद ज्योति सिंह लगातार इलाके में बनी रहीं। विभिन्न निजी कार्यक्रमों में भी वह आती जाती रहीं।
ज्योति सिंह को प्राय: डेहरी, काराकाट, नोखा, दिनारा आदि इलाके में उन्हें भ्रमण करते हुए देखा गया है। बड़ी बात है कि उन्होंने कभी भी अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा से इनकार नहीं किया और विधानसभा चुनाव लड़ने की भी बात कह रही है। ऐसे में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का जल्द ही चुनाव लड़ने के लिए विधानसभा सीट की घोषणा करने की बात कहा जाना राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ा दिया है। अब देखना है लाजमी होगा कि ज्योति सिंह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा करती हैं?
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.