अब ट्रेन के डिब्बों में पानी की कमी नहीं होगी

रेलवे ने निकाला गजब का तोड़, पहली बार इस हाईटेक सिस्टम का ‎किया उपयोग

218

नई दिल्ली। अब सफर के दौरान ट्रेनों के ‎डिब्बों में पानी की किल्लत का सामना करना नहीं पड़ेगा। भारतीय रेलवे ने एडवांस वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू किया है, जिसे ट्रायल रन के तौर पर ब्रह्मापुत्र मेल एक्सप्रेस में लगाया गया है। इस एडवांस सिस्टम का उददेश्य ट्रेनों में यात्रियों को लगातार पानी उपलब्ध कराना है। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे, ट्रेनों में हाईटेक सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और आईओटी बेस्ड सर्विसेज शामिल हैं। एनएफआर के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि वाटर लेवल इंडिकेटर एक रियल टाइम वाटर मॉनटरिंग सिस्टम है, जिसे कामाख्या रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस की एक रेक पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लगाया गया है। इस नए हाईटेक सिस्टम से लगातार पता चलता रहेगा कि ट्रेन के किस कोच के टैंक में कितना पानी बचा है जैसे ही वाटर लेवल 30 फीसदी से कम होगा तुरंत ही कैरेज कंट्रोल को अलर्ट पहुंच जाएगा। इसके बाद ट्रेन में तैनात स्टाफ को और ट्रेन जहां से गुजर रही है, उसके अगले वाटर फिलिंग स्टेशन को यह सूचना मिल जाएगी। वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का उपयोग कर ऐसी व्यवस्था की गई है कि अब ट्रेन के डिब्बों में पानी की कमी नहीं होगी। अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो फिर इस सुविधा का विस्तार अन्य ट्रेनों में भी किया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.