Jabalpur : शासकीय गर्ल्स कॉलेज की दर्जनों छात्राओं को भेजें गए अश्लील वीडियो, डरा-धमकाकर ऐंठी हजारों की रकम
जबलपुर । एक शासकीय कॉलेज की दर्जनों के छात्राओं के साथ बैल्कमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले तो छात्राओं के मोबाइल पर अश्लील वीडियो और फोटोज़ भेजें, फिर इसके बाद उन्हें बैल्कमेल करना शुरु कर दिया। डरी-सहमी छात्राओं ने थाने पहुंचकर इस पूरे घटनाक्रम से पुलिस का अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक शहर के शासकीय गर्ल्स कॉलेज की 70 से अधिक छात्राओं को पिछले 4 दिन से वॉट्सऐप पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे जा रहे हैं। इस बात की शिकायत छात्राओं ने गुरुवार को कॉलेज प्राचार्य और पुलिस से की है। बताया जा रहा है कि ये सभी छात्राएं बीए प्रथम से लेकर फाइनल ईयर की हैं।
डरकर कई छात्राओं ने भेजें रुपए
पीडि़त छात्राओं ने बताया कि उनके वॉट्सऐप पर किसी के द्वारा अश्लील वीडियो और मैसेज भेजें जा रहे हैं। साथ में किसी शख्स का वॉइस और वीडियो कॉल आ रहा है। जो खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर छात्राओं से कहता है कि ऐसी चीजें देखती हो, वह इसकी शिकायत उनके परिजनों से करेगा । इसके बाद आरोपी ने यह भी कहा कि अगर बचना चाहती हो तो पैसे देना होंगे। बताया जा रहा है कि आरोपी से डरकर कई छात्राओं ने 3 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक आरोपी के बताए गए नंबर पर ऑनलाइन ट्रांसफर किए हैं।
पुलिस कप्तान से लेकर कलेक्टर तक की शिकायत
शिकायत के दौरान एक छात्रा ने बताया कि उसे गुरुवार को दोपहर के वक्त एक कॉल आया । जिसने अपना नाम गोरखपुर थाने में पदस्थ एसआई विक्रम गोस्वामी बताया। उसने कहा कि तुम्हारे खिलाफ थाने में शिकायत आई है। तुम्हारे नंबर से किसी को न्यूड वीडियो और फोटो भेजे गए हैं। अब जल्द तुम्हारे घर पर पुलिस आ रही है। अगर पैसे जल्दी ट्रांसफर कर दोगी तो बच जाओगी। इस बात की शिकायत छात्रा ने कॉलेज मैनेजमेंट से की। इस मामले की जानकारी लगते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज पहुंचकर छात्राओं को थाने ले गए। इस मामले को लेकर कॉलेज प्रबंधक का कहना है कि छात्राओं की शिकायत सामने आई है। जिसमें पता चला है कि कुछ छात्राओं ने डर के कारण पैसे भी दे दिए हैं। अब इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत कलेक्टर, पुलिस कप्तान और महिला थाने में की गई है। साथ में यह भी जांच की जा रही है कि आखिर कैसे छात्राओं के मोबाइल नंबर फ्रॉड तक पहुंचे है।