जबलपुर। बरेला थाना अंतर्गत ग्राम देवरी में गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद जब पीडि़त थाने शिकायत करने पहुंचे तो थाना प्रभारी ने समझौता करने का दबाव बनाते हुए पीडि़त को ही धमकाना शुरु कर दिया। वहीं हार्ट अटैक आने के कारण थाने में ही फरियादी की मौत हो गई। मामला शुक्रवार शाम लगभग 6:30 बजे बरेला थाने का है। मृतक का नाम बैड़ीलाल पटेल बताया जा रहा है। पीडि़त की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर धमकाने के कारण मौत होने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस पूरे मामले से पलड़ा झाड़ते हुए नजर आती रही। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।
क्या है मामला
जानकारी अनुसार बरेला थाना अंतर्गत ग्राम देवरी में विसर्जन जुलूस के दौरान धक्का मुक्की के कारण अनिकेत पटेल पिता बैड़ीलाल पटेल का अमन पटेल आदि से विवाद हो गया था। रात लगभग 12 बजे अमन ने पिता के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को उसके साथ मारपीट होने की जानकारी दी। पुलिस ने अमन से एक लिखित आवेदन लेकर उसको चलता कर दिया था। शुक्रवार शाम को थाना प्रभारी प्रमोद साहू द्वारा अमन और दूसरे पक्ष को थाने के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद अमन अपने पिता बैडीलाल के साथ शाम लगभग 6:30 थाने पहुंचा था।
समझौते के लिए धमकाने का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी द्वारा अनिकेत और उसके पिता बैड़ीलाल को समझौता करने की बात को लेकर धमकाना शुरु कर दिया। जिससे बैडीलाल को घबराहट होना शुरु हो गया और थाने में ही उसे हार्ट अटैक आ गया। परिजनों ने बताया कि हार्टअटैक के कारण थाने में ही बैडीलाल की मौत हो गई।
पहले शासकीय फिर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैड़ीलाल को थाने में हार्ट अटैक आने के बाद पुलिस परिजनों के साथ शासकीय अस्पताल बरेला लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद पुलिस उसे भण्डारी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां भी चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस शव को छोड़कर मौके से चली गई। मृतक को मेडिकल अस्पताल में पीएम के लिए भेजा गया है। मामले में आला अधिकारी जांच कर उचित कार्यवाही की बात कर रहे हैं।