Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
भोपाल। राजधानी भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर आज शनिवार 9 मार्च को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग चौथी और तीसरी मंजिल पर भी फैल गई। जानकारी के मुताबिक अभी मौके पर भोपाल, रायसेन, विदिशा के अलावा एयरपोर्ट, बीएचईएल और सेना की 60 से अधिक दमकलें आग बुझाने के प्रयास कर रही हैं। इसके अलावा इंदौर और पीथमपुर से भी दमकलें आ रही हैं।
सेकंड सैटरडे होने से बड़ी दुर्घटना टली
बताया जा रहा है कि मंत्रालय के अगले हिस्से की आग पर काबू पाया दमकलकर्मियों ने मंत्रालय के अगले हिस्से की आग पर काबू पा लिया है। वही आज महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बिल्डिंग में ज्यादा कर्मचारी नहीं थे। जिस समय यह आग लगी उसे समय बिल्डिंग में पांच कर्मचारी फंसे थे, सभी को बाहर निकाल लिया गया है। वही दो कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया है।
भ्रष्टाचार छुपाने लगाई आग
आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई कांग्रेसी नेता मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पीसीसी चीफ पटवारी ने इससे पहले भी वल्लभ भवन, सतपुड़ा भवन में आग लग चुकी है। लेकिन सरकार द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यह सरकार कि आग है, जो भ्रष्टाचार के पाप को छुपाने के लिए लगाई गई है।