उज्जैन। उज्जैन जिले के महिदपुर के बनीखेड़ा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बंजारा परिवार सोयाबीन का भूसा लेने ट्रक से जा रहा था, तभी रास्ते में झूलती 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन के तार ट्रक से टकरा गए और करंट फैल गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। महिदपुर के ग्राम बलाइखेड़ा में रहने वाले बंजारा परिवार के तीन सदस्य बबलू पिता कैलाश बंजारा (28), विनोद पिता कालूराम बंजारा (19) और मंजूबाई पति दिनेश बंजारा (34) अपने ट्रक (क्रमांक एमपी 13 झेड डी 9771) से सोयाबीन का भूसा भरने के लिए महूखेड़ी जा रहे थे। ट्रक को बबलू चला रहा था, जबकि विनोद और मंजूबाई ट्रक के पिछले हिस्से में बैठे थे। जब वे ग्राम बनीखेड़ा से गुजर रहे थे, तभी ट्रक के पिछले हिस्से में झूलते 11 हजार वोल्टेज की बिजली लाइन के तार टकरा गए, जिसमें करंट दौड़ रहा था। इसके चलते बड़ा हादसा हो गया। ट्रक में पीछे बैठा विनोद बंजारा करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मंजूबाई और ट्रक चालक बबलू भी बुरी तरह झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। महिदपुर थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर भी तुरंत मौके पर पहुंचे। हाई वोल्टेज लाइन के तार ट्रक से छू रहे थे, जिन्हें लकड़ी की मदद से हटाया गया। इसके बाद ट्रक में सवार तीनों लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया, जबकि मंजूबाई और बबलू बंजारा की हालत गंभीर होने पर उन्हें उज्जैन के शासकीय अस्पताल रेफर किया गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.