चंबल के गांवों में गलघोंटू बीमारी की दहशत, पीड़ित मिला परिवार, स्वास्थ्य टीम कर रही सर्वे

210

मुरैना। मुरैना जिले में जौरा विकास खंड के बागवान का पुरा में एक परिवार गलघोंटू (डिप्थीरिया) से पीड़ित मिला है। उसका ग्वालियर में इलाज चल रहा है। वहीं, चार बच्चे और बीमार बताए गए हैं। चिकित्सकों ने गांव पहुंचकर उनमें से दो बच्चों के सैंपल लिए हैं, उनको जांच के लिए भेजा है।एक ही परिवार के करीब आठ लोगों के बीमार होने की खबर है। बागवान का पुरा में एक सप्ताह पूर्व सौम्या (तीन) पुत्री श्यामसुंदर कुशवाह के गले में छाले, दर्द की शिकायत मिली। परिजन मुरैना में नाक, गला रोग विशेषज्ञ के पास ले गए। लेकिन इलाज से कोई लाभ नहीं मिला तो चिकित्सक ने बच्ची को ग्वालियर रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने उसको गलघोंटू होना बताया है। हालांकि, अब बच्ची का स्वास्थ्य नियंत्रण में है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग व डब्ल्यूएचओ ने गंभीरता से लिया है। दो दिन से लगातार बागवान का पुरा में टीम कैंप कर रही है।

एक ही परिवार के करीब आठ लोगों के बीमार होने की खबर है। बागवान का पुरा में एक सप्ताह पूर्व सौम्या (तीन) पुत्री श्यामसुंदर कुशवाह के गले में छाले, दर्द की शिकायत मिली। परिजन मुरैना में नाक, गला रोग विशेषज्ञ के पास ले गए। लेकिन इलाज से कोई लाभ नहीं मिला तो चिकित्सक ने बच्ची को ग्वालियर रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने उसको गलघोंटू होना बताया है। हालांकि, अब बच्ची का स्वास्थ्य नियंत्रण में है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग व डब्ल्यूएचओ ने गंभीरता से लिया है। दो दिन से लगातार बागवान का पुरा में टीम कैंप कर रही है।

 

चिकित्सकों की टीम ने गांव में पंचनामा तैयार किया है, उसमें स्पष्ट लिखा है कि बागवान का पुरा में एक केस डिप्थीरिया का मिला है। इसलिए गांव में इलाज व सर्वे शुरू कर दिया है। गांव की बच्ची ग्वालियर भर्ती है, उसी परिवार के चार बच्चों को भी शिकायत पाई गई है, उनमें से दो बच्चे निखिल (आठ) पुत्र हरवीर कुशवाह, मानषी (छह) पुत्री हरवीर कुशवाह के गले का सैंपल लिया गया है। उसको जांच के लिए भेजा जा रहा है। अभी दो बच्चे और इसी परिवार के उनके भी सैंपल लिए जाने हैं। बीमार तो और लोग भी बताए गए हैं। ज्यादातर लोगों के गले में छाले, दर्द की शिकायत आ रही है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.