Paris Olympics: अमित पंघाल और जैस्मिन ने हासिल किया ओलंपिक कोटा, अब तक भारत के छह मुक्केबाजों को पेरिस का टिकट

291
नई दिल्ली। भारत के दिग्गज मुक्केबाज अमित पंघाल पुरुषों में और जैस्मिन लैंबोरिया ने महिलाओं में पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया है। अमित ने दूसरे विश्व क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में विपक्षी मुक्केबाज को 5-0 से हराया। इस जीत के साथ ही वह पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर गए। उन्होंने 51 किलोग्राम भारवर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया है।
विश्व चैंपियनशिप में भारत के एकमात्र पुरुष रजत पदक विजेता पंघाल ने क्वार्टर फाइनल में लियू को 5-0 से हराकर दूसरी बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी का टिकट हासिल किया। वहीं, जैस्मिन ने महिलाओं की 57 किलोग्राम भारवर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया।

अब तक भारत ने मुक्केबाजी में छह ओलंपिक कोटा हासिल किए हैं। अमित और जैस्मिन से पहले निशांत देव (71 किग्रा), निकहत जरीन (50 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने पेरिस ओलंपिक का टिकट कटाया था। अमित पंघाल के पास पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने के लिए केवल एक मौका था, क्योंकि वह पहले की दो क्वालिफाइंग प्रतियोगिताओं में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता दीपक भोरिया से हार गए थे, लेकिन इस बार 2018 एशियाई खेलों के चैंपियन ने अपने मौके का पूरा फायदा उठाया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.