पेरिस। भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। मनु क्वालिफिकेशन दौर में दूसरे स्थान पर रहीं। हालांकि, एक अन्य भारतीय ईशा सिंह फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं। ईशा क्वालिफिकेशन में 18वें स्थान पर रहीं। मनु ने प्रिसीजन राउंड में 294 और रैपिड राउंड में 296 का स्कोर बनाया। कुल स्कोर मनु का 590 का रहा और उन्होंने 24 एक्स लगाए। पहले स्थान पर हंगरी की मेजर वेरोनिका रहीं। उन्होंने प्रिसीजन राउंड में 294 और रैपिड राउंड में 298 का स्कोर बनाया। वेरोनिका का कुल स्कोर 592 का रहा और उन्होंने 27 एक्स यानी परफेक्ट 10 लगाए। प्रिसीजन दौर में शीर्ष दो स्थान पर रहीं वेरोनिका और फ्रांस की कैमिली जेद्रेजेवस्की ने भी मनु के समान 294 अंक जुटाए, लेकिन दोनों ने एक्स (लक्ष्य का केंद्र) पर अधिक निशाने लगाकर पहले दो स्थान पर कब्जा जमाया। मनु ने एक्स पर सात निशाने साधे जबकि वेरोनिका और कैमिली ने क्रमश: 15 और 13 बार ऐसा किया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.