पाकिस्तान में पैसेंजर कोच नदी में गिरा, 16 की मौत, दो घायल

220

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान इलाके में एक पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से कम से कम 16 लोगों की जान चली गई और दो घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में फ़ैज़ उल्लाह फराक ने बताया कि डायमर जिले के थालिची इलाके में 26 लोगों को ले जा रही एक पैसेंजर कोच नदी में गिर गई। स्थानीय लोग और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। दो लोगों की जान बचाई जा सकी। उन्होंने बताया कि बचाव दल ने 16 शवों और दो घायलों को बाहर निकाला। इसके अलावा अभी भी आठ लोग लापता हैं। कोच शादी के मेहमानों को लेकर अस्तोर इलाके से देश के पूर्वी चकवाल जिले जा रही थी उसी वक्त यह हादसा हुआ। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है और पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। साथ ही अधिकारियों को लापता लोगों की खोज के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.