पटेरा तहसीलदार ने कटनी एसपी पर लगाए परिवार विखंडन के आरोप, मुख्य सचिव को लिखा पत्र

तहसीलदार ने कहा कि एसपी हमारी पत्नी को ब्लैकमेल कर रहे

227
दमोह। दमोह जिले के पटेरा तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कटनी एसपी पर परिवार विखंडन के गंभीर आरोप लगाए हैं। उसके बाद वह छुट्टी पर चले गए हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि कटनी एसपी उनकी सीएसपी पत्नी को ब्लैकमेल कर रहे हैं। तहसीलदार ने पत्नी का कटनी से स्थानांतरण किसी दूसरे जिले सीधी या रीवा में करने की बात कही है।

बताते हैं कि कुछ दिन पहले पटेरा में कटनी से पुलिस भी आई थी और वहां पर भी सवाल जवाब हुए थे। उसके बाद तहसीलदार ने पांच मार्च को मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कटनी एसपी पर पारिवारिक विखंडन करने की कोशिश करने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही थी।

 

दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी का कहना है उनके वकील का एक लेटर प्राप्त हुआ है, जिसका जवाब दिया है। बाकी अन्य कोई भी कार्रवाई कटनी से ही होगी। तहसीलदार के पारिवारिक मामले में वह कुछ नहीं बोल सकते।

Leave A Reply

Your email address will not be published.