डॉन के बारे में लोगों के पास कहने के लिए बहुत कुछ हैं :रामपाल
दोनों ही स्टार्स का है अपना-अपना फेन बेस मुंबई
बालीवुड एकटर रणवीर सिंह को लेकर डॉन 3 का निर्माण करने जा रहे फरहान अख्तर के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने इस बेहतरीन फ्रेंचाइजी को गलत सितारे के हाथों में सौंप दिया है। वहीं रणवीर सिंह के प्रशंसकों का कहना है कि डॉन के बाद रणवीर के करियर में एक अलग ही उछाल आएगा। कयासों और बहस के बीच अर्जुन रामपाल ने इस बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं। शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को कास्ट किए जाने के बारे में अर्जुन रामपाल ने कहा कि लोगों के पास कहने के लिए बहुत की बातें हैं कि क्यों शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को लिया गया। अर्जुन रामपाल ने कहा कि दोनों ही स्टार्स का अपना-अपना फेन बेस है और दोनों के फॉलोअर्स आपस में भिड़े हुए हैं। अर्जुन रामपाल ने कहा कि ठीक ऐसा ही हुआ था जब अमिताभ बच्चन ने पहली डॉन की और बाद में शाहरुख खान को यह भार नई वाली डॉन में उठाना था। अर्जुन रामपाल ने कहा, मुझे लगता है कि यह कमाल की फ्रेंचाइसी होगी। एक्टर ने कहा, यह उन फ्रेंचाइजीस में से एक होगी जिसके बारे में हमें एक्साइटेड और प्राइड फील करना चाहिए। यह कुछ-कुछ बॉन्ड सीरीज की तरह है। देखिए बॉन्ड सीरीज में भी वक्त के साथ चीजें लगातार बदलती रही हैं, तो मुझे लगता है कि यह बहुत नैचुरल है। यह कोई इतनी बड़ी बात नहीं है। रणवीर सिंह को डॉन के किरदार में देखना बहुत दिलचस्प होगा। अर्जुन कपूर ने कहा कि वो फरहान अख्तर को एक और फिल्म निर्देशित करते हुए देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। बीते फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करके बताया कि कियारा आडवाणी भी डॉन की कास्ट का हिस्सा होंगी। मालूम हो कि अमिताभ बच्चन वाली डॉन साल 1978 में रिलीज हुई थी। इसके बाद साल 2006 में शाहरुख खान वाली डॉन रिलीज हुई। इसके बाद साल 2011 में इसका सीक्वल आया जिसमें ऋतिक रोशन का स्पेशल अपीयरेंस था। बता दें कि फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित डॉन 3 की जब से घोषणा हुई है तब से इसकी कास्टिंग को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।