ज़बलपुर। जबलपुर सहित समूचे भारत में ट्रक चालकों शिवम टैंकर एसोसिएशन की हड़ताल पर जाने का असर अब आम जनता पर दिखाई देने लगा है। रविवार सुबह से ही शहर के कई पेट्रोल पंपों में डीजल एवं पेट्रोल भरवाने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। अब हालात ऐसे बन गए हैं कि कई पेट्रोल पंपों में तो डीजल एवं पेट्रोल का स्टॉक खत्म होने की कगार पर आ गया है। वही भीड़ को देखते हुए कई पेट्रोल पंप को मालिकों ने ताला लगा दिया है।
कानून के विरोध में चालकों ने की हड़ताल
हाल ही में मध्य प्रदेश में हुए गुना हादसे एवं दूसरे राज्यों में लगातार हो रहे बड़े सड़क हादसों को देखते हुए केंद्र सरकार अब नए कानून बनाने की तैयारी में जुट गई है। जिसका बस चालकों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।
जल्द लागू हो सकता है नियम
हाल ही में गुना में हुए बस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें निलंबित भी किया। वहीं केन्द्र सरकार अब नया कानून यह बना रहीं है कि सड़क दुर्घटना होने पर घायल को छोड़कर भाग जाने पर बस चालक के खिलाफ 10 साल की सजा होगी साथ ही लाखो का जुर्माना भी लगेगा। बताया जा रहा है कि केन्द्र सरकार के इस नियम को जल्द ही लागू किया जाना है।
रुको तो भीड़ मार देती है
केंद्र सरकार के इस नियम का विरोध करते हुए बस चालकों ने कहा कि कोई भी चालक जानबूझकर दुर्घटना नही करता है। अगर दुर्घटना के बाद चालक और कंडक्टर वहां पर रुक जाएंगे तो भीड़ उन्हें मार डालेगी, इसलिए अपनी जान बचाने के लिए चालक वहां से भाग जाता है।