सेंसेक्स के शेयरों में 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ विप्रो के शेयर टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और इंफोसिस के शेयरों में दो से पांच फीसदी की मजबूती दिखी। दूसरी ओर सिर्फ बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, नेस्ले और बजाज फिनसर्व के शेयर गिरावट के साथ खुले।
आईटी सेक्टर के शेयरों में दिखी खरीदारी
निफ्टी आईटी में तीन प्रतिशत का उछाल आया। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी नियल्टी क्रमशः 1.7 प्रतिशत और एक प्रतिशत मजबूत हुआ। व्यापक बाजार की बात करें तो निफ्टी मिडकैप100 0.57% मजबूत हुआ जबकि निफ्टी स्मॉलकैप100 0.72% उछला।
बीएचईएल के शेयरों में 4.5% का उछाल
एकल शेयरों की बात करें तो एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद 2.6% की बढ़त के साथ खुले। कंपनी का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 17% बढ़कर 691 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं ओडिशा में एनएलसी इंडिया की ओर से 15000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद बीएचईएल के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 4.5% का इजाफा हुआ है।